ऑटोमोबाइल

BMW ने लाई अपनी धांसू बाईक, इसके चुलबुले फीचर्स जान के आप भी हो जाएंगे इसके फैन

BMW ने एक गजब की पावरफुल बाइक लॉन्च की है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में महिंद्रा की तीन थार SUV आ जाएं, जिनकी कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके फीचर्स जान आप भी इसके फैन हो जाएंगे।

GF7NDT4MCRCYHIBYRRDEKG4YCA edited
Image source-ndtv

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मार्केट में एक प्रीमियम बाइक लॉन्च की है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में महिंद्रा की तीन थार suv आ जाएं, जिनकी कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। जी हां, बीएमडब्ल्यू (BMW) ने R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को 31.50 लाख रुपये में लॉन्च किया है। नए रेंज-टॉपिंग वैरिएंट में लार्ज फेयरिंग, टीएफटी स्क्रीन और हार्ड लगेज जैसे फीचर्स दिये गए हैं। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है। साथ ही इसके फीचर्स, इंजन और कलर ऑप्शन के बारे में भी जानते हैं।

जाने क्या है कीमत

बीएमडब्ल्यू (BMW Motorrad) ने R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट निर्माता के भारतीय लाइन- अप में R18 (19.90 लाख रुपये), R18 फर्स्ट एडिशन (22.55 लाख रुपये) और R18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन 24.00 लाख रुपये में उपलब्ध होगी।

BMW ने लाई अपनी धांसू बाईक, इसके चुलबुले फीचर्स जान के आप भी हो जाएंगे इसके फैन

1614175337 bmw r18 classic edition 25 edited
Image source-ndtv

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में क्या अलग है?

इस बाइक में टूरिंग फीचर्स पर फ़ोकस किया गया R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में विंडस्क्रीन, विंड डिफ्लेक्टर्स, बॉडी कलर्ड पैनियर्स और एक टॉपबॉक्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार – माउंटेड फेयरिंग मिलता है। इसमें एक रियर सीट और मानक के रूप में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। यह अपडेटेड इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ आती है, जिसमें 4 सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन है।

6 स्पीकर और एक सबवूफर

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 6 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम भी है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड एक्सेसरीज़ रेंज का यूज कर ग्राहक R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) देखने को मिलता है। रडार सेंसर का यूज कर यह अपने सामने चल रहे वाहन के स्पीड के हिसाब से खुद को कंट्रोल कर सकता है। इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड कंट्रोल इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और एलईडी हेडलैंप जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं।

कलर ऑप्शन

बीएमडब्ल्यू (BMW) R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल 5 कलर विकल्प के साथ आती है। इसमें ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक, मैनहट्टन मेटैलिक मैट, ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी

पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू (BMW) R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल के पावरट्रेन की बात करें तो R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 1,802cc एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन मिलता है, जो 91hp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें समान एक्सपोज़्ड शाफ़्ट ड्राइव, 6-स्पीड गियरबॉक्स और राइडिंग मोड्स रेन, रोल और रॉक भी मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button