ऑटोमोबाइल

Mahindra Bolero ने पुरे भारत के लोगो को बनाया अपना गुलाम, नए अवतार ने सभी गाड़ियों की बजायी पुंगी, ऐरोप्लेन जैसी स्पीड के साथ बनी हाईवे किंग

Mahindra Bolero: देश की सरताज प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारतीय बाजार के लिए नया Bolero Neo Limited Edition लॉन्च किया है। नए महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ आता है। केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट्स हैं, जबकि पहली और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट जैसी सुविधा भी दी गई है। ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर और चालक और सामने वाले यात्री के लिए लंबर सपोर्ट भी है।

image 25 edited
Image source-ndtv

Mahindra Bolero Features & टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Mahindra Bolero Features & Touchscreen Infotainment System

इस महिंद्रा गाड़ी के फीचर की बात करें तो झनाझन चमकीले डिज़ाइन और दबंग पॉपुलर सिस्टम बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि इस यूनिट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है, जो एक बढ़िया  स्टोरेज स्पेस ऑप्शन है। यह सब-4-मीटर एसयूवी पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर बनी हुई है। और मार्केट में अपना राज कर रहीं है

Mahindra Bolero इंजन पावर और ट्रांसमिशन चमचमाता मॉडल Mahindra Bolero Engine Power & Transmission Gleaming Model

महिंद्रा के इस लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल नहीं दी गई है जो N10 (O) वैरिएंट में खास तौर पर मिलती है। इससे एसयूवी,उबड़-खाबड़ सड़कों से आसानी से सफर तय कर सकती है। एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल में वही 1.5-लीटर mhawk 100 डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी है।  

image 24
Image source-ndtv

Mahindra Bolero ने पुरे भारत के लोगो को बनाया अपना गुलाम, नए अवतार ने सभी गाड़ियों की बजायी पुंगी, ऐरोप्लेन जैसी स्पीड के साथ बनी हाईवे किंग

Mahindra Bolero कीमत और वैरिएंट स्टैंडर्ड वर्जन Mahindra Bolero Price and Variants Standard Version

महिंद्रा कंपनी की तरफ से नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है। कंपनी ने इस नई बोलेरो पेशकश की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button