ऑटोमोबाइल

TVS जल्द मार्केट में लांच करने जा रही अपनी धासु ताबड़तोड़ बाइक,को सारी दुनिया देखकर रह जाएगी दंग

TVS की इस धासु बाइक आपने खरीद ली तो पूरा शहर मुड़-मुड़कर देखेगा जानिए फीचर्स अपने दमदार फीचर्स होने के कारण पास से निकलती क्रूजर बाइक को हर कोई एक निगाह जरूर देखता है। यही वजह है कि युवाओं में क्रूजर बाइक का क्रेज हमेशा रहता है। लेकिन अकसर इसकी ऊंची कीमत इसे लेने के लोगों के सपने में रोड़ा अटकाती हैं। अब TVS ने इस सेग्मेंट में धमाकेदार एंट्री की है।

इस TVS Zeppelin R में खास बात यह है की ऊंचे और चौड़े हैंडलबार्स दिए है

images 11 3
Image source- news18.com

TVS Zeppelin R बनाई है। खास बात यह है कि इसकी कीमत किसी स्कूटर जितनी है। लेकिन इसमें क्रूजर का मजा देने के लिए ऊंचे और चौड़े हैंडलबार्स, इंजन के आगे की तरफ फुटपेग, बड़े व्हील बेस और रीडर सीटींग पोजिश को थोड़ा पीछे रखा गया है। जिससे बैठने वाले को लॉन्ग राइड पर थकान कम महसूस हो।

इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे

TVS Zeppelin R को TVS Ronin के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। TVS Zeppelin R 225cc की सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन बाइक है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी मिलेगी। जो 20 Bhp की पावर क्षमता रखती है और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। बाइक का ईवी वर्जन भी आएगा।

TVS जल्द मार्केट में लांच करने जा रही अपनी धासु ताबड़तोड़ बाइक,को सारी दुनिया देखकर रह जाएगी दंग ,जानिए फीचर्स

IMG 20230317 001424
Image source- news18.com

यह बाइक में चार वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी

मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैंप, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, स्प्लिट सीट, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील मिलेगा। बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट बायो की, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक जनवरी 2024 में लॉन्च होने का अनुमान है। यह बाइक शुरूआती कीमत 1.49 लाख से 1.70 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी। यह चार वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक 42.95 Kmpl की माइलेज देती है।

New Redmi Note 11pro : Redmi लेकर आ रहा है दिवाली पे जोरदार पेशकस देखे क्या है खाश Smartphone मे

New Hero Hf Deluxe Bike: बजाज को रुलाने आ रही hero की ये दिलचस्प बाइक देखे इसमे बेस्ट अपडेट

Bajaj कि New Boxer 150cc बाइक मार्केट अपना चुलबुला रूप दिखाने को है तैयार ,जाने फुल फीचर्स और कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button