New scorpio मार्केट मे अपना दबदबा,कायम रखने के लिए है तैयार,जाने पॉवर फुल इंजन और शानदार फीचर्स,के बारे मे

IMG 20230321 212904

New scorpio मार्केट अपना मे दबदबा,कायम रखने के लिए है तैयार,जाने पॉवर फुल इंजन और शानदार फीचर्स,के बारे मे Mahindra & Mahindra की योजना दिसंबर 2022 तक स्कॉर्पियो-एन की 20,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी करने की है. इसमें कंपनी Z8L ट्रिम को प्राथमिकता देगी. हालांकि, ग्राहकों को उनकी बुकिंग की डिलीवरी की तारीख कंपनी की ओर से अगस्त के अंत तक दी जाएगी.

mahindra scorpio n booking sixteen nine edited
Image source-ndtv

New scorpio मार्केट मेअपना दबदबा,कायम रखने के लिए है तैयार,जाने पॉवर फुल इंजन और शानदार फीचर्स,के बारे मे

महिंद्रा (Mahindra) की कारों के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. कंपनी की नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N) को भी ग्राहकों का ऐसा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि इसकी खबरें सुर्खियों में हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के महज एक मिनट में ही 25 हजार लोगों ने इस कार का ऑर्डर कर दिया.

जाने जोरदार सेलिंग के बारे मे

महिंद्रा का सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में से एक स्कॉर्पियो के नए एन वैरिएंट की ताबड़तोड़ बुकिंग देखने को मिल रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह 11 बजे जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, पहले ही मिनट में इसकी 25,000 यूनिट बुक हो गईं, जो अपने में एक रिकॉर्ड है. जबकि समय बढ़ने के साथ ही बुकिंग का आंकड़ा भी बढ़ने लगा. आधे घंटे के भीतर 1 लाख कारों को बुक कर दिया गया था और यब सिलसिला लगातार जारी है.

Mahindra scorpio 21000 रुपये से करा सकते है बुकिंग

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) की नई स्कॉर्पियो (New Scorpio-N) वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखा गया है. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *