New Honda SP 160 पावरफुल इंजन , और बेहतरीन फीचर के साथ
New Honda SP 160 पावरफुल इंजन , और बेहतरीन फीचर के साथ : भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हौंडा कंपनी अपनी खासियतों के चलते जानी जाती है। इसी के बीच कपंनी की एक और धमाकेदार बाइक को हौंडा SP 160 इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हौंडा SP मोटरसाइकिल 160cc इंजन के साथ अपने शानदार लुक से की बाइक को कड़ी टक्कर दे रही है|यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है।
New Honda SP 160 पावरफुल इंजन , और बेहतरीन फीचर के साथ
Honda SP 160 इंजन :
Honda SP 160 बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें पावरदेने के लिए 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन आता है, जो सबसे ज्यादा 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।
यह भी पढ़े :लड़कियों के दिलो पर राज करने आया OnePlus Nord 2T Pro का स्मार्टफोन जानिए क्या है कीमत
Honda SP 160 फ़ीचर्स :
HONDA SP 160 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में LED टेल लाइट , LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर , टेक्नोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल के साथ 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट मिलती है| इतना ही नही राइटर की सुरक्षा के लिए इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं. आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और मोनो शॉक सस्पेंशन देखने मिलता है।Honda SP 160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है।इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़े :सिर्फ 1 लाख रूपये में पाए Maruti की ये खूबसूरत लग्जरी कार जल्दी खरीदिये कही हाथ से मौका न चला जाये
Honda SP 160 परफॉर्मेंस :
मोटरसाइकिल में कंपनी ने यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड से लिया गया, 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में कुछ इस तरह से ट्यून किया गया है। कि, ये अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमंड-टाइप फ्रेम पर बेस्ड है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आता है।
यह भी पढ़े :मात्र 13,999 में Redmi Note 10 Pro Max बेहतरीन बैटरी और शानदार पिक्चर कॉलिटी वाले फ़ोन को अपना बनाये
Honda SP 160 mileage :
हौंडा SP 160 की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 12 लीटर की टंकी के साथ 50 KMPH का माइलेज देने में सक्षम है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 115 KMPH तक जाती है।
यह भी पढ़े : Yamaha बाइक ने फिर मार्केट में एंट्री ली अपने नए धासु लुक Yamaha MT 15 के रूप में अपने फाडू Performance के साथ