MARUTI Suzuki: इस साल लॉन्च करेगी बेहतर फीचर्स वाली SWIFT,जानें नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में क्या है कुछ खास
मारुति सुजुकी इस साल अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 2023 मारुति स्विफ्ट लॉन्च करेगी, जो कि बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदने वालों के लिए पिछले साल की तरह ही इस साल भी काफी धमाकेदार रहने वाला है और इस साल यह इंडो-जापानी कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश कर सकती है।
![MARUTI Suzuki: इस साल लॉन्च करेगी बेहतर फीचर्स वाली SWIFT,जानें नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में क्या है कुछ खास 2 327765828 6114045465378654 9056037520953734770 n 1](https://i0.wp.com/hindustanmedia24x7.com/wp-content/uploads/2023/03/327765828_6114045465378654_9056037520953734770_n-1.jpg?resize=479%2C292&ssl=1)
पिछले साल स्विफ्ट को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया गया था और अब इस साल बेहतर लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च करने की तैयारी है। आप भी अगर 2023 मारुति सुजुकी स्विफ्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके अपडेटेड मॉडल में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा?
नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में नया प्लैटफॉर्म
नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा, जिसमें ज्यादा मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा और इससे यह ज्यादा स्ट्रॉन्ग और सुरक्षित हो जाएगी 2023 स्विफ्ट में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही इसके इंटीरियर को भी बेहतर रखा जाएगा। नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट के फीचर्स भी अपडेट किए जाएंगे और इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।
MARUTI Suzuki: इस साल लॉन्च करेगी बेहतर फीचर्स वाली SWIFT,जानें नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में क्या है कुछ खास
![MARUTI Suzuki: इस साल लॉन्च करेगी बेहतर फीचर्स वाली SWIFT,जानें नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में क्या है कुछ खास 3 IMG 20230323 161152](https://i0.wp.com/hindustanmedia24x7.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230323_161152.jpg?resize=507%2C362&ssl=1)
नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और माइल्ड हाइब्रिट सिस्टम से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस हैचबैक को माइलेज के मामले में भी बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
Also read- —New mahindra thar: न्यू महिंद्रा थार ने मार्केट मे अपने भमरा भूत लुक से maruti का निकला पानी
Also read- —NEW BMW जल्द भारत मे अपना खुंखार रूप दिखाने को है तैयार,होगे स्टाइलिश फीचर्स जनवरी मे होगी लॉन्च,जाने डिटेल
Also read- —New Xiaomi 11 Ulta SmartPhone : मार्केट मे तहलका मचा रहा है xiaomi का न्यू स्टाइलिश स्मार्टफोन