लॉन्च हुई Kia की छोटी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में क्या है इसकी कीमत आइये जाने
लॉन्च हुई Kia की छोटी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में क्या है इसकी कीमत आइये जाने : Kia Ray EV Car मार्केट मै काफी टाइम से लॉन्च हो चुकी है साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। इस कार को काफी लोग बहुत पसंद कर रहे है। साथ ही साथ इस कार की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है।
लॉन्च हुई Kia की छोटी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में क्या है इसकी कीमत आइये जाने
Kia Ray EV Car बैटरी :
Kia Ray EV में कंपनी ने 32.2 kWh की क्षमता का LFP (लिथियम फेरोफॉस्फेट) बैटरी पैक दिया है। कंपनी ने 2 लाख किलोमीटर या फिर 10 साल तक की वारंटी इस गाड़ी की बैटरी पर दी है।गाड़ी के अंदर आपको 17.3 kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी 7 किलो वाट के पोर्टेबल चार्जर के साथ आती है जिसकी मदद से इसे चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। आप चाहे तो इसे 150 किलो वाट क्षमता के फास्ट चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं जिसकी मदद से मात्र 40 मिनट में इसकी बैटरी फुल हो जाती है।
यह भी पढ़े :New जनरेशन KTM RC 200 हुयी लॉन्च अपने नए अवतार के साथ कंटाप लुक और धासु स्पीड में लाये है कुछ खाश बदलाव
Kia Ray EV Car रेंज :
इसमें दिया गया 64.3 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर 86 hp की पावर आउटपुट और 147 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 205 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 17.27 लख रुपए रखी है।
यह भी पढ़े :5000mAh बैटरी और 50MP की धांसू कैमेरा क्वालिटी के साथ Motorola का ये 5G स्मार्टफोन की मार्केट में धमाकेदार एंट्री
Kia Ray EV Car फीचर्स :
इस कर में आपको तीन वेरिएंट मिलते हैं जो तीनो ही अलग अलग है। आपको Kia Ray EV में इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर मिल जाता है ,86 hp की पावर और 147 nm का टॉर्क इसमे मौजूद है। गाड़ी के अंदर आपको फोल्डिंग सीट, कॉलम शैली इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर जैसे कई प्रकार की सुविधा दी गई है।
Kia Ray EV Car कलर :
यह गाड़ी 6 अलग-अलग रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कलर में इसे खरीद सकते हैं। गाड़ी के अंदर आपको फोल्डिंग सीट, कॉलम शैली इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर जैसे कई प्रकार की सुविधा दी गई है अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कलर में इसे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :IPhone को टक्कर देने आया Poco का 5G स्मार्टफोन कंटाप कैमरा क्वालिटी ,और बेहतरीन फीचर्स के साथ