ऑटोमोबाइल

Kawashaki ने अपनी दो चुलबुली स्पोर्ट्स बाइक ninja 400 और Z400 की लॉन्च, जाने कीमत

New Bike Launch में आज जानें उन दो स्पोर्ट्स बाइक की पूरी डिटेल जिन्हें Kawasaki ने इंटरनेशनल मार्केट में उतार दिया है।

प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने अपनी दो नई स्पोर्ट्स बाइक का ग्लोबल लॉन्च किया है। इसमें पहली बाइक कावासाकी निंजा 400 और दूसरी बाइक कावासाकी जेड 400 हैं। कावासाकी ने इस बाइक को भारत में बीएस 6 इंजन के अनुपात वाले यूरो5 इंजन के साथ मार्केट में उतारा है जिसको देखते हुए इन बाइकों के भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की खबरों में तेजी आ गई है।

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं तो यहां इन दोनों बाइकों की पूरी डिटेल के साथ जानें कंपनी किस बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है।

images 14 1
Image source-ndtv

कावाशकी का तड़कता फडकता इंजन

कावासाकी ने निंजा 400 और जेड 400 दोनों ही बाइकों में एक समान इंजन दिया है। बाइक में 399 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित पैरेलल ट्विन इंजन है। इस इंजन के साथ कंपनी ने स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

images 2 6
Image source-ndtv

दोनों ही बाइकों के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

बाइक के शानदार लुक

बाइक के डिजाइन और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने निंजा 400 को हुड वाली स्पोर्ट्स बाइक बनाया है जबकि जेड 400 को नेकेड स्पोर्ट्स बाइक बनाया गया है। दोनों ही बाइक लगभग एक समान हैं बस इनके कलर में कंपनी ने थोड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा इन दोनों बाइकों में ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं।

Kawashaki ने अपनी दो चुलबुली स्पोर्ट्स बाइक ninja 400 और Z400 की लॉन्च, जाने कीमत

सस्पेंशन की बात करे तो

बाइक के सस्पेंशन और दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों बाइकों के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीपेड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया है।

bike के कीमत की क्या हैं

बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कंपनी भारत में इन दोनों बाइक में से निंजा 400 को लॉन्च कर सकती है जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।

बाइक का मुकाबला

भारत में अगर ये बाइक लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला स्पोर्ट्स सेगमेंट की पॉपुलर बाइकों केटीएम आरसी 390, सुजुकी जिक्सर 250 आर, यामाहा वाईजेडएफ आर3 और होंडा सीबीआर 300 आर जैसी पॉपुलर बाइकों के साथ होना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button