ऑटोमोबाइल

Honda कंपनी का नया अवतार यानी Honda Activa Hybride लुक देख कर हो जायेंगे दंग

Honda कंपनी का नया अवतार यानी Honda Activa Hybride लुक देख कर हो जायेंगे दंग :हमारे देश के टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी कारण अब टू व्हीलर वाहन बनाने वाली कंपनियां भी लगातार स्कूटर्स को बाजार में लांच कर रहीं हैं। आज आप बाजार से बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्कूटर्स आसानी से खरीद सकते हैं। इसी क्रम में अब टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अपना एक जबरदस्त स्कूटर बाजार में पेश कर रही है। यह हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। इसका नाम Honda Activa Hybrid है।

Honda कंपनी का नया अवतार यानी Honda Activa Hybride लुक देख कर हो जायेंगे दंग

 Honda Hybride इंजन :

जैसे की हम आपके इसके बारे में बतादे की ये होंडा अपने BS4 स्कूटर तथा बाइक में इको टेक्नोलॉजी (HET) का इस्तेमाल करती है। जब की BS6 वाहनों में ट्रांजिशन एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक का उपयोग करती है। अब कंपनी अपनी नई Honda Activa Hybrid में पेट्रोल तथा बैटरी दोनों का उपयोग करेगी।  इसमें आपको 109 सीसी का इंजन दिया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इसमें रेगुलर बैटरी के साथ एक और बैटरी जोड़ सकती है। जो की इसके हाइब्रिड इंजन को सपोर्ट करने में मदद करेगी। यह स्कूटर चलते चलते भी चार्ज किया जा सकता है।पावरट्रेन के रूप में इस कम्यूटर स्कूटर में 124.9cc का एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की बात कही जा रही है, जो 8.97 hp की अधिकतम पॉवर और 9.87 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।  जो आपकी यात्रा के बिच कोई रुकावट का हिस्सा नहीं बनने वाला।

यह भी पढ़े :तहलका मचाने आयी Yamaha MT -15 की ये शानदार बाइक , लुक देख कर उड़ जायेंगे आपके होश

Honda कंपनी का नया अवतार यानी Honda Activa Hybride लुक देख कर हो जायेंगे दंग
Honda कंपनी का नया अवतार यानी Honda Activa Hybride लुक देख कर हो जायेंगे दंग

 Honda Hybride  बैटरी ,स्पीड :

होंडा एक्टिवा हाइब्रिड स्कूटर हाई-वोल्टेज स्ट्रांग हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है, जो लंबे समय तक यात्रा करने में सक्षम होगा। कहा जा रहा है कि 0.5 kWh की बैटरी और एक स्टार्टर मोटर/जनरेटर को साथ देखा जा सकता है। इस पॉवरट्रेन के साथ एक्टिवा हाइब्रिड लगभग 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर लगभग 10 से 15 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज पेश करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़े :INDIA की टॉप मॉडल बाइक Yamaha R15 मचा रही मर्केट मे हलचल अपने टॉप राइडिंग और पावर फूल इंजन से तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड देखे क्या है इसमे खाश

Honda Activa  फीचर्स :

इसके ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसके टायर में भी बदलाव किया जा सकता है। कंपनी इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक ऑफर कर सकती है। वहीं इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल सकता है।इस स्कूटर में आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप आधारित कनेक्टिविटी, कॉल, एसएमएस अलर्ट, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। स्कूटर में आपको एनालॉग मीटर की जगह डिजिटल मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिल सकते हैं। इसके अंडर सीट स्टोरेज को भी कंपनी बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़े :Creta को टक्कर देने आई Toyota की मिनी Fortuner, 27 के माइलेज के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जाने कीमत  

 Honda Hybride कीमत :

Honda Activa Electric एक इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर है जिसकी कीमत estimate Rs. 1.10 लाख है।

यह भी पढ़े :माधुरी दीक्षित के लाइट साड़ी वाले देसी लुक पर टिकी लोगों की निगाहे, सिंपल लुक देख उड गए सब के होश 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button