टेक्नोलॉजी

Vivo ka मोबाइल अपना मार्केट में भयंकर रूप दिखाने को है तैयार, ये vivo मोबाइल के परफोर्मेंस और डिजाइन पर हर कोई फिदा

क्या आप नया मोबाइल खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो फिलहाल हम यहां आपको वीवो के फोन पर मिल रही एक धाकड़ डील के बारे में बताने जा रहे हैं फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जाइए. यहां से एक से बढ़ कर एक फोन को काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है.

1678799090240

यह भी पढ़ें:- iPhone 14 का राज ख़त्म कर देगा यह Xiaomi का लाड़ला धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स देख झूम उठेंगे

क्या है इस मोबाईल की कीमत

इसमें ब्रांडेड स्मार्टफोन्स को काफी कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में कुछ ऐसे फोन पर भी डील दी जा रही जो पहले से बजट रेंज में आते हैं. ऑफर की बात करें तो सेल में वीवो T1x पर बड़ी छूट दी जा रही है. बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 16,990 रुपये के बजाए सिर्फ 11,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. यानी कि इसपर 5,491 रुपये की छूट दी जा रही है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 के साथ आता है.

1678799382786

वीवो T1x में 6.58-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन से लैस है.फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली LCD स्क्रीन और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है, जो एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ आता है.2/ 6

Vivo ka मोबाइल अपना मार्केट में रूप दिखाने को है तैयार, ये vivo मोबाइल के परफोर्मेंस और डिजाइन पर हर कोई फिदा

1678799383264

वीवो ने डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को बढ़ाने का विकल्प भी दिया है. वीवो T1x, एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ काम करता है. कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है.

Vivo T1X

कंपनी ने इसमें 4 लेयर कूलिंग सिस्टम को शामिल किया है. डिवाइस को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू समेत दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.

Vivo T1X 5G 0

जाने इस मोबाईल कैमरा क्वॉलिटी

कैमरे के तौर पर इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरा ऐप सुपर एचडीआर, मल्टी-लेयर पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, पैनोरमा, लाइव फोटो, सुपर नाइट मोड जैसे कई मोड पेश करता है.

1678799299986

यह भी पढ़े:- iPhone 14 का राज ख़त्म कर देगा यह Xiaomi का लाड़ला धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स देख झूम उठेंगे

पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट है. वीवो टी1एक्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है.

1678799297511

यह भी पढ़े–iphone 14: अब iphone खरीदने के सपने को करे साकार, सिर्फ 3 हजार रुपये में पाएं iPhone 14, खरीदने के लिए लगी लाईन, कही देर ना हो जाए

यह भी पढ़े —मात्र 1 लाख रुपये मे घर ले जाए Maruti Alto CNG की झींगा लाला कार,जाने लपालप फीचर के बारे मे

यह भी पढ़े–अब पेट्रोल मे New kia carens की जोरदार सस्पेंन्सियल पॉवरफूल फीचर्स वाली कार, जाने स्मार्ट जादुई इंजन के बारे मे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button