MP News : मध्यप्रदेश में बनेगी रिंग रोड , 39 गावों को मिलेगा 600 करोड़ का मुआवजा
MP News : मध्यप्रदेश में बनेगी रिंग रोड , 39 गावों को मिलेगा 600 करोड़ का मुआवजा – हमारे मध्यप्रदेश में जल्द ही रिंग रोड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है , जिसका काम बढे ही जोरो शोरो से किया जा रहा है। सरकार के द्वारा परिवहन विभाग को एक नया बाईपास एवं पश्चिमी रिंग रोड 140 किलोमीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें केंद्र सरकार ने 64 किलोमीटर स्वीकार कर लिया जो बहुत जल्द मध्य प्रदेश के पश्चिमी रिंग रोड को चौड़ा किया जाएगा। इसमें 39 गांव को लगभग 1600 एकड़ जमीन ली जाएगी और लगभग 600 करोड रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।सड़क पूरी बनने का कार्यकाल काम से काम 20 से 25 महीने का बताया जा रहा है। मतलब यह वर्ष 2025 तक पूरा होने की सम्भावना है।
MP News : मध्यप्रदेश में बनेगी रिंग रोड , 39 गावों को मिलेगा 600 करोड़ का मुआवजा
यह भी पढ़े :देखने पर Bike जैसा लगता है Honda का ये Electronic Scooter
रिंग रोड के संबंध में नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी हुए हैं जिसके लिए आसपास के गांव की जमीनों को अधिकरण करने की प्रक्रियाएं शुरू की गई है जिसके अंतर्गत एमपी के इंदौर और धार-पीथमपुर के गांवों को मिलाकर शिप्रा के पास से नेटरेक्स तक बनाया जाएगा। हातोद में अरनिया, उषापुरा, मिर्जापुर, बड़ोदियापंथ, अकसोदा, सिकंदरी, पलादी, जिंदाखेड़ा, नहरखेड़ा, बसांद्रा, कनाडिय़ा, पलासिया, जम्बुदी सर्वर, मांगलिया, अरनिया और अजनोटी इत्यादि गांवों को शामिल किया जाएगा सड़क निर्माण का जो भी खर्चा आएगा उसमें से 75% केंद्र और 25% राज्य सरकार देगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे इंदौर से सीधे जुड़ेगा अगर यह सड़क बन जाता है तो इसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से जोड़ दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति इंदौर से सीधे दिल्ली मुंबई सड़क के द्वारा आसानी से जा सकेगा बहुत जल्द ही परियोजना का शुभारंभ हो जाएगा
यह भी पढ़े :MP News : मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किये स्कूल शिक्षा विभाग के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी
क्या होगी लागत :
मानेगांव से एनएच-12 तक 22 किमी, लागत – 850 करोड़ ,
एनएच-12 से कुशनेर तक 39 किमी, लागत – 500 करोड़ ,
कुशनेर से अमझर घाटी तक 24 किमी, लागत 450 करोड़।
यह भी पढ़े : Sofia Ansari: क्रिसमस से पहले लाल बिकनी पहन सैंटा क्लॉज बनी सोफिया, फैंस कमेंट सेक्शन में मांगने लगे ऐसे-ऐसे गिफ्ट
नर्मदा पर बनेगा फिर एक ब्रिज:
इस प्रोजेक्ट में बरेला से मानेगांव के बीच नर्मदा नदी पर एक किलोमीटर लंबा एक्स्ट्रा डोल ब्रिज का निर्माण होगा। वर्तमान में नर्मदा पर एक ब्रिज बना हुआ है इसी के समानांतर यह ब्रिज बनेगा। सोमेश बांझल ने कहा कि यह ब्रिज मुबंई बांद्रा के बर्ली सी लिंक की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस ब्रिज से नर्मदा का द्श्य बेहद आकर्षक होगा।