IPhone को टक्कर देने आया Poco का 5G स्मार्टफोन कंटाप कैमरा क्वालिटी ,और बेहतरीन फीचर्स के साथ
IPhone को टक्कर देने आया Poco का 5G स्मार्टफोन कंटाप कैमरा क्वालिटी ,और बेहतरीन फीचर्स के साथ : जैसे की हम आपको बता दे स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी पोको भारत में अपना एक से बढ़कर एक फ़ोन लगातार ला रही है, जो की लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इस नए साल की शुरुवात में ही कम्पनी Poco X6 Pro 5G को लांच करने जा रही है, यह फ़ोन मिडरेंज के बजट में बेस्ट चॉइस होगा। यह स्मार्टफोन सबसे बेहतरीन फीचर्स और नंबर one कैमरा क्वालिटी के साथ आपको मिलेगा। चलिए आपको इसके बारे मै कुछ खाश जानकारी आपको बताते है।
IPhone को टक्कर देने आया Poco का 5G स्मार्टफोन कंटाप कैमरा क्वालिटी ,और बेहतरीन फीचर्स के साथ
Poco x6 Pro कैमरा :
X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 MP एक्स्ट्रा यूनिट शामिल है। X6 प्रो में आपको OIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। इसमें HDR, पनोरमा, कंटीन्यूअस शूटिंग, टच टू फोकस, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जिससे 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
यह भी पढ़े :IPHONE वाले लुक के साथ Tecno का जबरदस्त 12 जीबी रेम और 50 mAh बैटरी के साथ धमाकेदार स्मार्टफोन
Poco x6 Pro प्रोसेसर :
X6 में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं पोको X6 प्रो के मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :जबरदस्त Picture कॉलिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का 5G स्मार्टफोन 256gb रोम और 4800mAh बैटरी के साथ
Poco x6 Pro बैटरी :
5G स्मार्टफोन में 5500 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल होने में मात्र 35 मिनट का समय लगेगा, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिलेगा।
Poco x6 Pro कलर :
POCO X6 को तीन कलर मिल जायेंगे – काले, नीले और सफेद में और पोको X6 प्रो 5Gको भी 3 कलर ऑप्शन- काले, ग्रे और पीले में पेश करने की बात कही है।
यह भी पढ़े :मार्केट में लॉन्च होने जा रही है Toyota Urban Cruiser धासु Car जबरदस्त लुक और पॉवरफुल माइलेज के साथ
Poco x6 Pro फीचर्स :
पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की Android v14 बेस्ड होगा, साथ ही इसमें 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जो की मिडरेंज के फ़ोनों में कम देखने को मिलता है।
Poco x6 Pro कीमत :
अभी इसकी कीमतों को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है, लोकिन उम्मीद है कि POCO X6 Pro 5G के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 29,500 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं X6 5G को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।यह फ़ोन भारत में 29 जनवरी 2024 को लांच होगी, और इसमें फ्लिप्कार्ट पर लांच किया जा सकता है।