2024 शुरू होते ही Maruti Car के न्यू मॉडल ने ली धमाकेदार एन्ट्री जानिए फीचर्स और क्या है कीमत
2024 शुरू होते ही Maruti Car के न्यू मॉडल ने ली धमाकेदार एन्ट्री जानिए फीचर्स और क्या है कीमत :जैसे की आप देख रहे होंगे मारुती कंपनी की तरफ से हमेशा एक से बढ़कर एक कार लॉन्च की जाती है। जिससे ये कंपनी सबकी पसंद बनती जा रही है। Maruti suzuki ने मारुति Swift का न्यू वैरिएंट लॉन्च कर दिया है नई सुजुकी स्विफ्ट तीन विकल्पों, एक नया पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड तकनीक के साथ उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट के बाद अब मारुति सुजुकी नई स्विफ्ट को भारत में भी लॉन्च करेगी। इस कार की टेस्टिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
2024 शुरू होते ही Maruti Car के न्यू मॉडल ने ली धमाकेदार एन्ट्री जानिए फीचर्स और क्या है कीमत
Maruti swift कार डिज़ाइन :
कार में नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप्स, नई टेल लाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट और अलॉय व्हील्स मिलेंगे। नई जनरेशन स्विफ्ट को अपडेटेड HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और नई डिजायर भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। Maruti Swift New Model लुक डिजाइन की बात करे तो स्पोर्टी सुजुकी स्विफ्ट के फ्रंट और बैक पर कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। हैचबैक दरवाजों को भी स्पोर्टी लुक दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :आपका बजट है कम तो आपके लिए पेश है Honda Shine की ये सुपर बाइक पॉवरफुल माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ
Maruti swift कार फिचर्स :
कार के इंटीरियर में ड्यूल टोन कलर थीम होगी। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वेदर कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े :मात्र 15000 की डाउनपेमेंट पर घर ले आये TVS Apache RTR 160 की ये धासु बाइक
Maruti swift कार इंजन :
इस कार में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस हैचबैक में 1.2-लीटर, DOHC, 12V इंजन दिया जाएगा। यह सेटअप 5700rpm पर 82bhp की पावर और 4500rpm पर 108Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।