ऑटोमोबाइल

देखने पर Bike जैसा लगता है Honda का ये Electronic Scooter

देखने पर Bike जैसा लगता है Honda का ये Electronic Scooter – इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुसी की बात है मार्किट में आ गया है हौंडा का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आइये आपको इसके बारे में बताते है। क्या है इसकी कीमत ,फीचर्स  और इंजन के बारे में कुछ जरुरी जानकारी।

देखने पर Bike जैसा लगता है Honda का ये Electronic Scooter

यह भी पढ़े : INDIA की टॉप मॉडल बाइक Yamaha R15 मचा रही मर्केट मे हलचल अपने टॉप राइडिंग और पावर फूल इंजन से तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड देखे क्या है इसमे खाश

Honda Electronic Scooter :

जापानी कंपनी ने अपने Honda ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। 2024 के लिए, प्रमुख Automobile कंपनी Honda ने अपने ADV 350 स्कूटर को अपडेट किया है। जापानी स्कूटर में एक नया रंग विकल्प है। इसमें पर्ल फाल्कन ग्रे, मैट कोल ब्लैक मेटैलिक, मैट पर्ल कूल व्हाइट और मैट पर्ल पैसिफिक ब्लू शामिल हैं। अब स्कूटर मैट कोल ब्लैक मेटैलिक कलर में शानदार दिखता है। इसके बावजूद, जापानी कंपनी ने इस स्कूटर के हार्डवेयर, डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल को पहले की तरह ही बनाए रखा है।कुछ खास चीजों ध्यान रख कर इसे बनाया गया है। 

यह भी पढ़े :बेहतरीन Features और Mileage के साथ पाइये Honda Shine की ये शानदार Bike

देखने पर Bike जैसा लगता है Honda का ये Electronic Scooter

Electronic Scooter Engine :

स्कूटर में मजबूत बॉडीवर्क के साथ लंबा स्टांस जिसमें सिंगल-पीस LED हेडलाइट के ऊपर ट्रांसपेरेंट वाइजर लगा हुआ है। यहां तक कि होंडा ADV 350 के 2024 के लिए बाकी चीजें नहीं बदली गई है। स्कूटर 330cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है।स्कूटर के ब्रेकिंग हार्डवेयर में 256 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क शामिल है जो 15-इंच फ्रंट और 14-इंच रियर व्हील से जुड़ा है। इसमें LED लाइट, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक LCD है। इसकी मोटर को अंडरबोन चेसिस में रखा गया है। और इसे यूएसडी फ्रंट फोकर्स और टवीन रियर शॉक्स पर चलाया जाता है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में स्पीडोमीटर , ऑडोमीटर ,ट्रिपमीटर व जरुरी रीड आउट मिलते है। हमारे भारत देश में भी जल्दी ही ये आने वाला है बस कुछ समय का इंतजार करना होगा। 

यह भी पढ़े : Apache का काम तमाम कर देगी Bajaj के जहरीले लुक वाली बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे धांसू इंजन, जाने कीमत 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button