ऑटोमोबाइल

New Tvs Ronin Bike: TVS फिर से ला रही है अपनी धांसू बाइक, इस बाइक के लिए मार्केट मे होगा हंगामा और धक्का मुक्की

New Tvs Bike: TVS फिर से ला रही है अपनी धांसू बाइक, इस बाइक के लिए मार्केट मे होगा हंगामा और धक्का मुक्की TVS Up and coming Bicycle: टीवीएस मोटर कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर में नए मॉडलों की एक रेंज के साथ प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेज़ से अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है. मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर बिजनेस के प्रमुख विमल सुंबली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नए प्रीमियम प्रोडक्ट को पेश करने की नई योजना का खुलासा किया.

फिलहाल कंपनी दो खतरनाक प्रीमियम मोटरसाइकिल की बिक्री करती है, जिसमें अपाचे और रोनिन शामिल हैं. टीवीएस ग्लोबल मार्केट में 1 मिलियन से अधिक अपाचे सीरीज की बाइक की बिक्री कर चुकी है. कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने गाड़ियों की बिक्री करती है

कंपनी एक के साथ साथ दूसरी नई बाइक भी कर रही है तैयार

कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्लांट में दो नई धांसू बाइक तैयार कर रही है, जो टीवीएस अपाचे आरआर 310 पर आधारित होगी। इस नई बाइक में 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, यही कोल्ड रिवर्स-इक्लिंड इंजन मिलेगा। यह इंजन 34PS का पावरफुल और 27.3Nm का टॉर्कलाइट करता है। इसमें निरंतर-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा। साथ ही कंपनी एक नई भूतिया एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है।

पॉवरफुल बाइक और दमदार इंजन के साथ

साथ ही टीवीएस जल्द ही मार्केट में 600cc-750cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपने नए मॉडल को लाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में एक दमदार ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पॉवर और 52Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे टीवीएस और यूके स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल कंपनी मिलकर तैयार कर रही हैं.

इस tvs बाइक का किससे होंगा भारी मुकाबला

नई TVS 650cc बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 से होगा. यह कंपनी की सबसे भरी और महंगी बाइक होगी. साथ ही कंपनी ने एक रोनिन बेस्ड एक धासू स्क्रैंबलर बाइक भी लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने टीवीएस रोनिन SCR को प्रदर्शित किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button