New bajaj platina मार्केट मे आपना विकराल-गब्राल लूक दिखाने को है तैयार,लेटेस्ट ब्लूटूथ फीचर के साथ इतनी सी कीमत
New bajaj platina मार्केट मे आपना विकराल-गब्राल लूक दिखाने को है तैयार,लेटेस्ट फिर्चर और इतनी सी कीमत के साथ घरेलू बाजार में बजाज प्लेटिना का मुकाबला करने वाली मोटरसाइकिलों में टीवीएस स्पोर्ट (कीमत 63,990 रुपये), टीवीएस स्टार सिटी (कीमत 75,890 रुपये) जैसी बाइक शामिल हैं.
Bajaj Platina 110 ABS
भारत में बेचीं जाने वाली बजाज प्लेटिना वैसे ही कई टू व्हीलर कंपनियों के लिए सिर दर्द बनी हुई है. ऊपर से कंपनी ने अपनी इस 110cc बाइक को एबीएस फीचर के साथ पेश कर दिया, जिससे इस फीचर के साथ आने वाली ये देश की पहली बाइक बन गयी है. ये फीचर इस बाइक को शानदार ब्रेकिंग अनुभव देगा. ये बाइक कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट्स, टीवीएस स्टारसिटी जैसी बाइक से होता है.
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस कीमत
बजाज की नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक को 72,224 रुपये एक्सशोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है.
बजाज प्लेटिना 110 पहली एबीएस बाइक
बजाज प्लेटिन भारत में एबीएस फीचर वाली पहली बाइक बन गयी. घरेलू बाजार में 100-115cc वाली बाइक की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, इसलिए इस फीचर की शुरुआत इस बाइक गयी है. एबीएस ब्रेक सिस्टम सबसे बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम माना जाता है. जो बाइक राइडर को अचानक ब्रेक लगाते समय ज्यादा सुरक्षित रखने का काम करता है.
New bajaj platina मार्केट मे आपना विकराल-गब्राल लूक दिखाने को है तैयार,लेटेस्ट ब्लूटूथ फिर्चर के साथ और इतनी सी कीमत
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस डिजाइन
बजाज प्लेटिना में सिंगल पीस सीट, लंबे फ्रंट रियर सस्पेंशन जो ऊबड़-खाबड़ जगहों पर भी कंफर्ट महसूस कराने के लिए काफी हैं के अलावा इसमें डीआरएल हेडलाइट, नया स्पीडोमीटर, एबीएस इंडिकेटर के साथ, गियर इंडिकेटर और गियर गाइडेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस इंजन
कंपनी ने अपनी इस बाइक को 115.45 cc इंजन के साथ पेश किया है, जो 7,000 आरपीएम पर 8.6 PS की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा बजाज प्लेटिना को खरीदने पर तीन आकर्षक रंगों (एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू) का विकल्प मिलेगा.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में बजाज प्लेटिना का मुकाबला करने वाली मोटरसाइकिलों में टीवीएस स्पोर्ट (कीमत 63,990), टीवीएस स्टार सिटी (कीमत 75,890) जैसी बाइक शामिल हैं.