ऑटोमोबाइल

NEW BMW जल्द भारत मे अपना खुंखार रूप दिखाने को है तैयार,होगे स्टाइलिश फीचर्स जनवरी मे होगी लॉन्च,जाने डिटेल

BMW Car: इसमें नए डिजाइन वाले स्लीक हेडलैम्प्स के साथ, एक ट्वीक्ड ग्रिल देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए बंपर, नए अलॉय व्हील्स के साथ इसके बैक साइड में अपडेटेड ट्वीक टेल-लैंप और बंपर दिया जायेगा.

8efff681957138248086fa24ecba29a1c8173a4783f2cde513c7a116dee11871.0
Image source-ndtv

बीएमडब्ल्यू भारत में 10 जनवरी को अपनी सीरीज 3 ग्रैन लिमोसिन फेसलिफ्ट लग्जरी कार को लॉन्च करने वाली है. बीएमडब्ल्यू इस कार को कुछ खास बदलाव के साथ पेश करेगी. जो इसके डिजाइन और केबिन में किये गये हैं. भारत में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी कारों से होगा.

इस कार का डिजाइन नई M340i फेसलिफ़्ट से मिलता जुलता होगा. वहीं, इसमें नए डिजाइन वाले स्लीक हेडलैम्प्स के साथ, एक ट्वीक्ड ग्रिल देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए बंपर, नए अलॉय व्हील्स के साथ इसके बैक साइड में अपडेटेड ट्वीक टेल-लैंप और बंपर दिया जायेगा.

NEW BMW जल्द भारत मे अपना खुंखार रूप दिखाने को है तैयार,होगे स्टाइलिश फीचर्स जनवरी मे होगी लॉन्च,जाने डिटेल

बीएमडब्ल्यू ग्रैन लिमोसिन फेसलिफ्ट केबिन

बीएमडब्ल्यू ग्रैन लिमोसिन फेसलिफ्ट सीरीज 3 में बीएमडब्ल्यू आई4 सेडान की तरह एक नया इंटीरियर देखने को मिलेगा. जिसमें नए डिजाइन किये गए डैशबोर्ड के साथ बीचों-बीच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड डिजाइन के साथ, एयर-कॉन वेंट्स दिए जायेंगे. इस नई बीएमडब्ल्यू में लेटेस्ट आईड्राइव 8 टचस्क्रीन का प्रयोग किया जायेगा.

बीएमडब्ल्यू ग्रैन लिमोसिन फेसलिफ्ट इंजन

कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके दोनों वेरिएंट्स (330i और 320d) स्पेक्स में 2.0-L चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जायेगा. इसका 330i पेट्रोल इंजन 254 hp की अधिकतम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. जबकि, 320d डीजल इंजन 187 hp की अधिकतम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. ये कार फोर-व्हील-ड्राइव और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी.

Also read- New Xiaomi 11 Ulta SmartPhone : मार्केट मे तहलका मचा रहा है xiaomi का न्यू स्टाइलिश स्मार्टफोन

Also read- Vivo ka मोबाइल अपना मार्केट में भयंकर रूप दिखाने को है तैयार, ये vivo मोबाइल के परफोर्मेंस और डिजाइन पर हर कोई फिदा

Also read- मात्र 1 लाख रुपये मे घर ले जाए Maruti Alto CNG की झींगा लाला कार,जाने लपालप फीचर के बारे मे

Also read- iphone 14: अब iphone खरीदने के सपने को करे साकार, सिर्फ 3 हजार रुपये में पाएं iPhone 14, खरीदने के लिए लगी लाईन, कही देर ना हो जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button